पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास के भारत विरोधी ट्वीट्स उन पर भारी पड़ गए। भारत में वर्ल्ड कप क्रिकेट कवरेज करने आईं जैनब का अतीत सामने आ गया। उनके ट्वीट्स की वजह से उन्हें भारत छोड़ना पड़ा। दुनिया भर में उनके आलोचन भी बढ़ गए। भारतीयों का सोशल मीडिया पर उडाया था मजाक। इनकी मां पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी से जुड़ी हैं। जाहिर है, सियासी तौर पर जैनब में भारत के प्रति जहर भरा ही होगा।

World cup 2023 : Zainab Abbas के किन ट्वीट्स पर बवाल, इस एंकर के बारे में जानिये सब कुछ, भारत छोड़ना पड़ा