कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने पहली बार कोई संवैधानिक पद स्वीकार किया है। ढाई दशक के राजनीतिक करिअर में वह पहली बार किसी पद पर होंगे। हालांकि वह पीएम पद के लिए भी अपनी तरफ से हां कह चुके हैं। लेकिन सरकार नहीं बना सके। विपक्ष में अब जरूर मजबूत होंगे। PehlaPanna पर पढ़ें विश्लेषण।

Rahul Gandhi क्यों बन रहे हैं नेता प्रतिपक्ष, मां सोनिया और पिता राजीव गांधी भी नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं, संवैधानिक पद के मायने क्या हैं, पढ़ें PehlaPanna