Haryana की सियासत के ट्रेजेडी किंग बीरेंद्र सिंह अपने धुर विरोधी पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से क्यों मिले, राजनीति की नई खिचड़ी पक रही है
हरियाणा (Haryana) में अगर भाजपा (BJP) और जेजेपी (JJP) का गठबंधन रहा तो निश्चित ही बीरेंद्र सिंह (Birender Singh) के सामने बड़ी चुनौती होगी। क्योंकि वह भाजपा को छोड़ने की बात कह चुके हैं। जेजेपी से गठबंधन रहने पर न तो उनके पास उचाना सीट रहेगी और न ही हिसार लोकसभा सीट पर उनकी दाल गलेगी। सो, समय को समझते हुए वह अपने लिए सारे रास्ते खोल रहे हैं। राजनीतिक पंडित कह रहे हैं इसी वजह से वह भूपेंद्र सिंह हड्डा से भी मिले। PehlaPanna पर मनोज ठाकुर का यह विश्लेषण पढ़ें।
विश्लेषण पन्ना

Haryana की सियासत के ट्रेजेडी किंग बीरेंद्र सिंह अपने धुर विरोधी पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से क्यों मिले, राजनीति की नई खिचड़ी पक रही है