आजाद जीतकर भाजपा को समर्थन देने वालीं पूर्व पार्षद शकुंतला गर्ग को उम्मीद थी कि भाजपा (BJP) से टिकट मिलेगा। मंत्री महिपाल ढांडा की फेसबुक पोस्ट पर जय हो लिखने वालीं शकुंतला गर्ग का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह पूर्व पार्षद अशोक नारंग के भाई अमित नारंग को तवज्जो दी गई है। पानीपत (Panipat) शहर विधायक प्रमोद विज की पसंद के उम्मीदवार को मिला टिकट। PehlaPanna पर पढ़ें ये रिपोर्ट।

PehlaPanna विश्लेषण : ढांडा की सभी फेसबुक पोस्ट पर जय हो लिखने वालीं शकुंतला गर्ग का क्यों कट गया टिकट, जानिये