अमेरिका के न्यू यॉर्क (New York) में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के मैच में भारत ने यूएसए (USA) को हरा दिया। लेकिन इस मैच में यूएसए के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रावलकर (Saurabh Netravalkar) चर्चा में आ गए। उन्होंने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा का विकेट ले लिया। एक समय भारत के लिए खेल चुके हैं सौरभ। PehlaPanna पर पढ़ें उनकी कहानी।

Who is Saurabh Netravalkar : कौन हैं सौरभ नेत्रावलकर, जिन्होंने रोहित और विराट का विकेट लिया, यूएसए के टॉप बॉलर बने, इंडिया क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके, कैसे पहुंचे यूएसए, पढ़ें पूरी कहानी