खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Khalistani Terrorist Gurpatwant Singh Pannun) की हत्या की साजिश रचने का आरोप निखिल गुप्ता पर लगा है। निखिल उर्फ निक का नाम अमेरिकी चार्जशीट में है। चार्जशीट के अनुसार, निखिल ने एक एजेंट को हायर किया था। कौन है ये निखिल, भारतीय अधिकारी का क्यों नाम लिया जा रहा है, अब ये सवाल उठ रहे हैं। PehlaPanna पर देखें यह रिपोर्ट।

Who is Nikhil Gupta : खालिस्तानी आतंकी पन्नू की हत्या की साजिश का आरोप, अमेरिकी चार्जशीट में नाम, हत्या के लिए सुपारी केस