क्या आपको मालूम है कि दुनिया में ऐसा कौन सा देश है, जो सबसे पहले नया साल मनाता है। यानी, जहां पर सबसे पहले जश्न शुरू हो जाता है। सबसे आखिरी में कौन सा देश नया साल मनाता है। समय अलग-अलग होने की वजह से कुछ देशों में एक जनवरी की तारीख दूसरे देशों से पहले आ जाती है। PehlaPanna पर पढ़ें ये रोचक जानकारी।

Happy New Year : क्या आप जानते हैं किस देश में सबसे पहले और किस देश में सबसे आखिर में मनाया जाता है नया साल, और क्या है इसकी वजह