हरियाणा के पानीपत में मशहूर शायर हुए हैं अल्ताफ हुसैन हाली। नाम और कद इतना ऊंचा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पानीपत आए थे, तब उन्होंने हाली साहब की ही लिखित लाइनें सुनाकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का अभियान शुरू किया। उन्हीं हाली साहब के नाम से पानीपत में हाली पार्क है। पार्क के नाम पर करोड़ों खर्च हो चुके हैं लेकिन लगता कबाड़खाना है। हाली साहब एक दिन शहर के बाऊजी के सपने में आए। तब जानिये क्या हुआ। पढ़ें PehlaPanna

मौलाना अल्ताफ हुसैन हाली।