लोकसभा में वक्फ कानून पेश कर दिया गया है। विपक्ष और मुस्लिम पक्ष से बड़ा तबका इस बिल का विरोध कर रहा है। वक्फ के पास इतनी संपत्ति है कि तीन दिल्ली जैसे शहर बसाए जा सकते हैं। रेलवे और सेना के बाद वक्फ के बाद इतनी अधिक संपत्ति है। PehlaPanna पर जानिये क्यों विरोध हो रहा, बिल में क्या लेकर आए हैं बदलाव।

क्या है वक्फ कानून, 600 पेड़ों का बाग को मानते हैं सबसे पहली वक्फ संपत्ति, संपत्ति इतनी कि तीन दिल्ली बस जाएं