Amazon के संस्थापक हैं जेफरी प्रेसटन जेफ बेजोस (Jeff Bezos)। एक समय में दुनिया के सबसे अमीर शख्स रहे एवं चांद पर कॉलोनी बसाने का सपना देखने वाल जेफ ने बिजनेसमैन और स्टार्टअप कंपनियों के लिए टू पिज्जा फार्मूला (Two Pizzas Formula) दिया है। इसी फार्मूले से उन्होंने एमेजॉन जैसी कंपनी को न केवल खड़ा किया, बल्कि सफलता की ऊंचाई पर पहुंचाया। Pehla Panna पर आप भी जानिये क्या है टू पिज्जा फार्मूला।

क्या है Amazon Founder Jeff Bezos का टू पिज्जा फार्मूला, बिजनेसमैन को जरूर जानना चाहिए