Samबहादुर देख लिजिए, सैम का स्वाद आपकी जुबां पर रहेगा, ये डॉयलॉग आपको हिला देंगे
भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम होरमूज जी फ्रामजी जमशेद जी मानेकशॉ यानी की सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) के जीवन पर हाल ही में मूवी आई है Samबहादुर। एनिमल (Animal) मूवी के साथ इसे रिलीज किया गया। एनिमल के तूफान के सामने यह मूवी टिक नहीं सकी। इसे दुर्भाग्य ही कहा जा सकता है। खैर, zee5 ओटीटी पर इसे रिलीज किया गया है। वक्त मिलते ही सैम बहादुर से मिल लिजिए। PehlaPanna पर आपको सैम से मिलवाते हैं।
मनोरंजन पन्ना

Samबहादुर देख लिजिए, सैम का स्वाद आपकी जुबां पर रहेगा, ये डॉयलॉग आपको हिला देंगे