ब्रेन हैमरेज होना खतरनाक स्थिति है। सिर पर गंभीर चोट लगने के अलावा भी इसके कई कारण हो सकते हैं। हाई बीपी, शराब या धूम्रपान करने से ब्रेन हैमरेज हो सकता है। चिकित्सकों से जानिये, इसके कारण। खुद को बचाइये। Pehla Panna पर हेल्थ रिपोर्ट।

Brain Hemorrhage से 49 बरस के वाघ बकरी के कार्यकारी निदेशक देसाई का निधन।