विक्की कौशल के एक डांस ने इंडिया को अपने साथ नचाया, विक्की की एक और ये खूबी भी वायरल हो रही
पानीपत - ये कैटरीना कैफ katrina kaif के हसबैंड हैं। मनमर्जियां मूवी में तापसी पन्नू के साथ बिंदास दिखते हैं। सारा अली खान के साथ नाचते हैं तो इंस्टा पर रील्स की झड़ी लग जाती है। आपको याद ही होगा वो गीत, तेरे वास्ते मैं फलक से चांद लाऊंगा। विक्की कौशल Vicky Kaushal इन दिनों खूब वायरल हो रहे हैं। दरअसल, उन्होंने हाल ही में अपनी मूवी जरा हटके, जरा बचके के प्रमोशन के दौरान एक पंजाबी गीत पर डांस किया।
मनोरंजन पन्ना

विक्की कौशल के एक डांस ने इंडिया को अपने साथ नचाया, विक्की की एक और ये खूबी भी वायरल हो रही