अमेरिका (America) की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (kamala harris) राष्ट्रपति बनने से चूक गईं। भारतवंशी कमला हैरिस अगर राष्ट्रपति बनतीं तो भारतीय भी ज्यादा गौरव महसूस करते। हालांकि उपराष्ट्रपति का अप्रत्यक्ष हिस्सा भारत के पास बरकरार है। क्योंकि नए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance), भारतवंशी उषा के पति हैं। उषा मूल रूप से आंध्र प्रदेश की हैं। PehlaPanna पर जुड़ें ये खबर।

US Election Results भारत के हिस्से दोबारा से उपराष्ट्रपति, कमला हैरिस राष्ट्रपति बनने से चूकीं, नए उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारतवंशी बेटी उषा के पति