पानीपत वालों को पागल शब्द से संबोधन करना बागेश्वर धाम सरकार को भारी पड़ सकता है। भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी ग्रुप) ने बागेश्वर धाम सरकार यानी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को 72 घंटे का समय दिया है। अगर माफी नहीं मांगी तो यह मामला कोर्ट में ले जाने की चेतावनी दी है। PehlaPanna पर देखें यह खबर।

Bageshwar Dham Sarkar के खिलाफ केस दर्ज कराने का अल्टीमेटम, पानीपत के लोगों को पागल कहने पर आपत्ति, जानिये पूरी खबर