हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) नगर निगम में फाइनेंस कमेटी के दो सदस्य चुने जाने हैं। 26 में किसी पार्षद ने आवेदन नहीं किया है। यानी, सर्वसम्मति से ही यह फैसला होगा। मेयर कोमल सैनी की चलेगी या विधायक प्रमोद विज की मानी जाएगी। जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट क्या इस बार भी अपने नजदीकियों को आगे बढ़ाएंगे। पढ़ें PehlaPanna.

कौन बनेगा फाइनेंस कमेटी का सदस्य, 11 अगस्त को होगा फैसला। PehlaPanna