हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) जिले में दो नेता राजयोग के भ्रम में ऐसे फंसे कि लाखों रुपये तो स्वाह हुए ही, करारी हार भी सहन करनी पड़ी। दीवाली के बाद तक भी समीक्षा कर रहे हैं। कुल मिलाकर दो बातों को स्वीकार कर रहे हैं। इस बार राजयोग था ही नहीं, दूसरा सलाहकार केवल अपनी कमाई कर गए। इन्हें डुबो गए। PehlaPanna पर पढ़ें पूरी खबर।

PehlaPanna Exclusive : राजयोग के भ्रम में फंस गए थे दो नेता, सलाहकारों ने भी डुबो दिया, पढ़ें पानीपत की यह पूरी खबर