Saint Mary`s Convent School Panipat में बच्चों और टीचर्स ने रोपे पौधे, पर्यावरण संरक्षण का इस तरह संदेश दिया
हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) में सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार का दिन पर्यावरण संरक्षण के नाम रहा। यहां पर बच्चों और टीचर्स ने मिलकर मिट्टी में पौधे रोपे। बच्चों को यह भी कहा कि अब इनका संरक्षण भी करना है। मानसून में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। फादर कार्तिक ने भी किया प्रेरित। PehlaPanna पर पढ़ें यह रिपोर्ट।
एजुकेशन पन्ना

Saint Mary`s Convent School Panipat में बच्चों और टीचर्स ने रोपे पौधे, पर्यावरण संरक्षण का इस तरह संदेश दिया