PehlaPanna टिप्पणी : तिरुवनंतपुरम की मेयर की युवा मेयर आर्या ने 115 ईवी बसें चला दीं, शहर साफ कर दिया, शंघाई अवार्ड जीत लिया, पानीपत की मेयर पांच साल पावर कवच मांगती रहीं, शहर पिछड़ता चला गया
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) की मेयर आर्या राजेंद्रन ने यूएन हैबिटेट शंघाई वार्ड जीता है। 21 साल की उम्र बनीं मेयर आर्या ने अपने कार्यकाल में 115 इलेक्ट्रॉनिक बसें चला दीं। सोलर लाइटें लगवा दीं। शहर स्वच्छ बना दिया। दूसरी तरफ हरियाणा के पानीपत शहर की मेयर पांच साल तक अपनी पावर ही मांगती रहीं। नगर निगम में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया। क्या आगे भी ऐसा होता रहेगा, यह बड़ा सवाल है।
Pehla Panna

PehlaPanna टिप्पणी : तिरुवनंतपुरम की मेयर की युवा मेयर आर्या ने 115 ईवी बसें चला दीं, शहर साफ कर दिया, शंघाई अवार्ड जीत लिया, पानीपत की मेयर पांच साल पावर कवच मांगती रहीं, शहर पिछड़ता चला गया