हरियाणा (Haryana) के रोड मराठा समाज के लोग प्रत्येक 14 जनवरी को पानीपत (Panipat) के काला अंब पर पहुंचकर तीसरी लड़ाई (1761) में वीरगति को प्राप्त हुए मराठा वीरों को याद करते हैं। महाराष्ट्र से आए मराठियों का स्वागत करते हैं। उनके बिछडे स्वजनों से मिलवाते हैं। गांव-गांव लेकर जाते हैं। Pehlapanna.com आपको उन्हीं वीर रोड मराठा समाज से जुड़े लोगों से आपका परिचय कराएगा। इस कड़ी में आज जानिए जगबीर सिंह भांबरहेड़ी के बारे में।

Third Battle of Panipat : शौर्य दिवस: पांचवी किस्त : महराष्ट्र और हरियाणा के बीच रिश्तों का सेतु बना रहे भांबरहेड़ी के मराठा जगबीर सिंह, जानिये इनके बारे में