145 करोड़ उम्मीदों का वजन भी नीरज चोपड़ा के भाले पर होगा, दूरी की चिंता छोड़कर फेंक देना भाला, मैंने ये दुआ की डीपी लगाई है !
आज आठ अगस्त है। रात के 12 बजे के बाद नौ अगस्त होगी। कुछ घंटे ही बचे हैं। पेरिस ओलिंपिक में नीरज जब भाला फेंक रहे होंगे, संभव है कि करोड़ों भारतीय सो रहे होंगे। शायद उनके स्वप्न में नीरज ही होंगे। नीरज को 145 करोड़ भारतीयों की उम्मीदों का वजन भी भाले के साथ दूर तक फेंकना है। PehlaPanna की तरफ से हम सब उन्हें शुभकामनाएं भेजें। वाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट लगाएं। ...और एक बार जोर से बोल दें, फेंक जहां तक भाला जाए!!!
स्पोर्ट्स

145 करोड़ उम्मीदों का वजन भी नीरज चोपड़ा के भाले पर होगा, दूरी की चिंता छोड़कर फेंक देना भाला, मैंने ये दुआ की डीपी लगाई है !