इलाहाबाद लोकसभा सीट (Allahabad Lok Sabha seat) पर भाजपा ने नीरज त्रिपाठी को जिताने के लिए यूथ पर फोकस किया है। भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं तेजस्वी सूर्या ने युवा सम्मेलन किया। सम्मेलन सफल रहा। यह व्यूह रचना कैसे हुई, कितनी कामयाब हो सकेगी, यह सब जानने के लिए PehlaPanna पर पढ़ें दिव्या पांडेय की रिपोर्ट।

Prayagraj का सियासी रण और भाजपा के व्यूह की कहानी : युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के सम्मेलन को इस तरह सफल बनाया, सुधाकर पांडेय का कद बढ़ा