Tejas Trailor Review : क्या कंगना की ओवरएक्टिंग ज्यादा है, तापसी ज्यादा रियल लगतीं
कंगना रानौत की तेजस मूवी का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है। कुल 2 मिनट 33 सेकंड के इस ट्रेलर को देखकर कहीं नहीं लगता कि गंभीरता से शूट किया गया है। हो सकता है कि कंगना के स्टारडम के आगे निर्देशक मौन रह गए हों। Tejas कुल मिलाकर ओवरएक्टिंग की दुकान लग रही है। 27 अक्टूबर को रिलीज होगी मूवी। पहला फीडबैक आ रहा है कि तापसी ज्यादा बेहतर लगतीं। उम्मीद है कि मूवी ट्रेलर से बेहतर होगी। तेजस जैसी मूवी चलनी चाहिए।
मनोरंजन पन्ना

Tejas Trailor Review : क्या कंगना की ओवरएक्टिंग ज्यादा है, तापसी ज्यादा रियल लगतीं