पानीपत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग (PIET) में नवाचार के लिए और कदम उठाया गया। युवाओं को कोडिंग के प्रति प्रेरित करने, प्रतिभा को सामने लाने और भविष्य की जॉब्स के बारे में जागरूक करने के लिए हैकाथॉन कराया गया। Team Hackingly के साथ स्टार्टअप सेल ने कोड एक्स प्रतिस्पर्धा कराई। पूरी खबर पढ़ें।

Technology Fest Hackathon at PIET : पाइट ने कराया हैकाथॉन, Team Hackingly के साथ कोड एक्स प्रतिस्पर्धा, देशभर की 278 टीमों ने कराया रजिस्ट्रेशन , 24 घंटे लगातार कोडिंग करते युवा, जानिये क्या प्रयोग हुए और पाइट बना आइटी मंच