नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (NCRTC) ने रैपिड मेट्रो ट्रेन का टीजर लॉन्च कर दिया है। दिल्ली (Delhi) से करनाल (Karnal) तक पब्लिक ट्रांसपोर्ट की भविष्य की तस्वीर दिखा दी है। दिल्ली से करनाल तक 17 रैपिड स्टेशन बनेंगे। 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ये ट्रेन। PehlaPanna पर पढ़ें पूरी खबर।

Good News : रैपिड मेट्रो का टीजर लान्च, दिल्ली से करनाल तक बनेंगे 17 स्टेशन, PehlaPanna पर पढ़ें पूरी खबर