जय सियाराम। PehlaPanna पर प्रत्येक मंगलवार को आप पढ़ रहे हैं सुंदरकाण्ड की महिमा। धर्माचार्य लालमणि पाण्डेय आपको सुंदरकाण्ड (Sundara Kanda) के दोहों और चौपाइयों का रहस्य समझा रहे हैं। आज छठी किस्त में जानिये, लंकिनी ने हनुमान जी को पहचान लिया था। लंका में प्रवेश करने से पहले लंकिनी ने क्या कहा, हनुमान जी ने लंका में क्या-क्या देखा, विभीषण के घर के बाहर क्या देखकर हैरान रह गए, पग-पग पर श्रीराम जी का सिमरन करने का क्या तात्पर्य है। पिछली किस्तें पढ़ने के लिए सबसे नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Sundara Kanda की महिमा-5 : लंकिनी क्यों कहती है- प्रबिसि नगर कीजे सब काजा, ह्रदय राखि कोसलपुर राजा ! हनुमान जी ने लंका में क्या-क्या देखा, रामजी की किन कृपाओं का यहां वर्णन है, हनुमंत लाल जी क्यों लंकिनी से बात नहीं करते