Paytm की बर्बादी के कड़े सबक, पूरी कहानी पढ़िये और सीखिये कि निवेश करते हुए क्या ध्यान रखना है
पेटीएम (Paytm) इस समय नाजुक दौर से गुजर रही है। किसी समय में इस कंपनी के संस्थापक विजय शेखर ने एक वक्त कहा था कि जो पेटीएम के साथ नहीं हैं वो रोएंगे। अब हालात ये हो गए हैं कि जो पेटीएम के साथ हैं, वो रो रहे हैं। PehlaPanna पर पढ़ें मनोज ठाकुर की यह विश्लेषण रिपोर्ट।
Pehla Panna

Paytm की बर्बादी के कड़े सबक, पूरी कहानी पढ़िये और सीखिये कि निवेश करते हुए क्या ध्यान रखना है