महंत अरुण दास से सीखिए विनम्रता, अरुण मिगलानी से महंत बनने का सफर भी जानिये
18 दिसंबर को महंत अरुण दास का जन्मदिवस है। पानीपत (Panipat) में उनके जन्मदिवस को लेकर खास उत्साह है। क्योंकि वह पानीपत के रहने वाले हैं। हरिद्वार (Haridwar)में अब श्री जगन्नाथ धाम के गद्दीनशीन हैं। समाज को अच्छाई का संदेश देने वाले महंत अरुण दास से सभी दलों के नेता आशीर्वाद लेते हैं। इस बार पानीपत में ही उनका जन्म दिवस मनाया जा रहा है। PehlaPanna पर उनके बारे में जानते हैं और उनसे क्या सीखा जा सकता है ये भी समझें।
Pehla Pannaधर्म-अध्यात्म/यात्रा पन्ना

महंत अरुण दास से सीखिए विनम्रता, अरुण मिगलानी से महंत बनने का सफर भी जानिये