हरियाणा (Haryana) में कांग्रेस का SRK ग्रुप टूट गया है। सैलजा, रणदीप और किरण चौधरी के इस ग्रुप से किरण चौधरी अलग हो गई हैं। किरण चौधरी (Kiran Choudhry) भाजपा में शामिल हो गई हैं। कुमारी सैलजा (Kumari Selja) ने किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़े जाने पर अफसोस जाहिर किया है। टिकट वितरण पर सवाल भी उठाए हैं। पूरी खबर PehlaPanna देखें।

Haryana में SRK टूटा : किरण चौधरी के भाजपा में जाने पर सांसद सैलजा ने क्या कहा, टिकट वितरण पर भी सवाल उठाए