हमारे लिए सिक्स शेड्यूल हमारी जिंदगी है, हमारे अस्तित्व से जुड़ा मसला है। हम अपने पहाड़, जल और जमीन को अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं। क्लाइमेंट फास्ट से हम अपनी आवाज उठा रहे हैं। कुछ यही है कहानी लद्दाख की इन दिनों। सोनम वांगचुक अनशन पर हैं। पहला पन्ना ग्राउंड जीरो पर पहुंचा और जन के मन को सुन रहा है।

Ladakh में पहला पन्ना : सोनम वांगचुक का क्लाइमेट फास्ट, लेह की रैपर पद्मा लाडोल अपने गीतों से बता रही क्यों जरूरी है लद्दाख के लिए सिक्स शेड्यूल