हरियाणा (Haryana) के सिरसा (Sirsa) शहर की वास्तुकला बहुत हद तक राजस्थान के पिंक सिटी जयपुर से बहुत मिलती जुलती है। सिरसा की मार्केट में कई गेट कमोबेश जयपुर की बरबस ही याद दिलवा देते हैं। सिरसा शहर के नाम से यहां की लोकसभा सीट का नाम भी है। हालांकि यह आरक्षित सीट है। फिर भी यहां दिग्गजों की साख दांव पर लगी रहती है। पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का यह गृह क्षेत्र है। जेजेपी (JJP) भी यहां खुद को मजबूत करने की कोशिश में हैं। अशोक तंवर यहां से 2009 में एक बार लोकसभा सदस्य रह चुके हैं। तब से लेकर अभी तक वह लोकसभा में जाने के लिए कई पार्टियां बदल चुके हैं।

Sirsa Lok Sabha Seat : Congress In Haryana- हरियाणा का जयपुर है सिरसा, अभी हवा में सियासी सिक्का