सामाजिक, धार्मिक एवं शिक्षण संस्थाओं के अभिनंदन के बाद प्रशासनिक अधिकारियों का भी स्वागत हुआ। पानीपत (Panipat) की 21 जनवरी की शोभायात्रा की सफलता में अफसरों का बड़ा योगदान रहा। सांसद संजय भाटिया ने मंच से अधिकारियों को सराहा और शोभायात्रा की कल्पना को भी साझा किया।

श्रीराम और पानीपत : डीएसपी सतीश गौतम ने एडीसी वीना को शेरनी कहा, एडीसी ने भी पुलिस को सराहा, अफसरों का हुआ अभिनंदन, जानिये कैसे बनी शोभायात्रा की योजना, पढ़ें PehlaPanna