पानीपत (Panipat) में संजयनीति चल रही है। कम से कम श्रीराम शोभायात्रा की सफलता के बाद ये कहा ही जा सकता है। पानीपत शोभायात्रा में कांग्रेस (Congress) के पांच बार विधायक रहे बलबीरपाल शाह, भाजपा से विधायक रहीं रोहिता रेवड़ी के पति सुरेंद्र रेवड़ी और नगर सुधार मंडल के पूर्व चेयरमैन मुकेश टुटेजा एकसाथ हंसते एक ही फ्रेम में नजर आए। सियासी तौर पर भी तीनों अप्रत्यक्ष रूप से एकसाथ हैं। PehlaPanna पर पढ़ें ये रिपोर्ट।

पानीपत में श्रीराम और राजनीति : एक ही फ्रेम में बलबीर पाल शाह, रेवड़ी और टुटेजा, संजयनीति में सभी खींचे चले आए