पानीपत (Panipat) में 21 जनवरी की शोभायात्रा बरसों बरस तक याद रहेगी। जीटी रोड के ढाई किलोमीटर एरिया को अयोध्या (Ayodhya) जैसा बना दिया गया था। इस शोभायात्रा की सफलता के नायकों का जिला प्रशासन एवं आयोजन समिति ने सम्मान किया। यहां सांसद संजय भाटिया ने डीसी वीरेंद्र दहिया की प्रशंसा करते हुए यह भी बताया कि किस तरह कांग्रेस नेता बुल्ले शाह यात्रा में शामिल हो सके। मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक का वह खुद फोन नहीं उठा सके। PehlaPanna पर पढ़ें यह खबर।

श्रीराम और पानीपत : संजय भाटिया ने बताया- शोभायात्रा में कैसे शामिल हुए बुल्ले शाह, मुख्यमंत्री मनोहर लाल का फोन क्यों नहीं उठा सके