श्रीराम और पानीपत - कौन हैं सावन फर्नीचर के मालिक पंकज खुरसीजा, जो राम मंदिर बनने की खुशी में अयोध्या से दीपक लाकर निशुल्क में हजारों परिवारों को बांट रहे हैं, पाकिस्तान से आया था ये परिवार
अयोध्या (Ayodhya)में जहां 22 जनवरी को लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है वहीं देश के विभिन्न हिस्सों में लोग अपने घर पर ही इस दिन प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में दीपक जला कर दीवाली मनाएंगे। पानीपत (Panipat) के पंकज खुरसीजा अयोध्या से दीपक लाकर आमजन में बांट रहे हैं। PehlaPanna पर पढ़ें यह शुभ खबर।
Pehla Panna

श्रीराम और पानीपत - कौन हैं सावन फर्नीचर के मालिक पंकज खुरसीजा, जो राम मंदिर बनने की खुशी में अयोध्या से दीपक लाकर निशुल्क में हजारों परिवारों को बांट रहे हैं, पाकिस्तान से आया था ये परिवार