पानीपत (Panipat) में 21 जनवरी की श्रीराम शोभायात्रा की सफलता पर अधूरे अभिनंदन की गलती को आखिरकार सुधार लिया गया। किरकिरी होने पर डैमेज कंट्रोल किया गया। जिम खाना क्लब में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों का सम्मान किया गया। अभी भी जो प्रतिनिधि रह गए हैं, उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। इससे पहले एक कार्यक्रम में ज्यादातर नायकों को भुला दिया गया था।

श्रीराम और पानीपत : अधूरे अभिनंदन की गलती सुधारी, संस्था के प्रतिनिधियों का सम्मान किया, मंच पर मेयर अवनीत कौर और कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल को भी बैठाया