पानीपत (Panipat) शहर में प्रमुख सड़कों पर इन दिनों विधायक प्रमोद विज के फोटो जड़े होर्डिंग लगे हैं। इन पर अंकित किया गया है कि यह सड़क प्रमोद विज ने बनवाई है। अब तो पानीपत के मंदिर, गुरुद्वारों के लिए स्वीकृत कराई गई ग्रांट के प्रचार का भी ढोल बजाया जा रहा है। गुरुद्वारे के लिए धर्मशाला बनवाना, फिर उसका राजनीतिकरण करना कितना सही है ? यह सवाल उठ रहा है। कांग्रेस नेता बुल्ले शाह ने तंज भी कसा है। PehlaPanna पर पढ़ें यह रिपोर्ट।

PehlaPanna टिप्पणी : क्या प्रमोद विज को गुरुद्वारे की धर्मशाला बनवाने के लिए अपना गुणगान करना चाहिए, ये राजनीतिकरण कितना सही, प्रचार के बैनरों पर क्यों उठ रहे सवाल