श्रीराम और पानीपत : हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रधान विनोद धमीजा से जानिये- 21 जनवरी को शोभायात्रा में क्या-क्या होगा, डीसी वीरेंद्र दहिया को बताया बेस्ट अफसर, यात्रा में शामिल होने वालों से नहीं लिया जाएगा ऑटो किराया
पानीपत (Panipat) भी राममय हो चुका है। 21 जनवरी को स्काईलार्क से डेरा बाबा जोध सचियार गुरुद्वारे तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। पानीपत में यह ऐतिहासिक भव्य यात्रा होगी, जहां हर पांच सौ मीटर पर हवन कुंड होंगे, प्रसाद वितरण होगा और हजारों लोगों के लिए लंगर भी। PehlaPanna पर देखें बोबी दुआ की यह रिपोर्ट।
Pehla Panna

श्रीराम और पानीपत : हरियाणा चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रधान विनोद धमीजा से जानिये- 21 जनवरी को शोभायात्रा में क्या-क्या होगा, डीसी वीरेंद्र दहिया को बताया बेस्ट अफसर, यात्रा में शामिल होने वालों से नहीं लिया जाएगा ऑटो किराया