SDVM City, Panipat में अलंकरण समारोह में हेड बॉय जागृत नंदवानी और हेड गर्ल शेफाली सहित कई छात्रों को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया। समारोह का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व, अनुशासन और आत्मविश्वास विकसित करना था। प्रधानाचार्या व प्रबंधक समिति ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

SDVM City स्कूल में मनाया समारोह।