SDVM City Panipat : अलंकरण समारोह मनाया, जागृत नंदवानी और शेफाली बने हेड बॉय व हेड गर्ल, पढ़ें ये गुड न्यूज
SDVM City, Panipat में अलंकरण समारोह में हेड बॉय जागृत नंदवानी और हेड गर्ल शेफाली सहित कई छात्रों को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया। समारोह का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व, अनुशासन और आत्मविश्वास विकसित करना था। प्रधानाचार्या व प्रबंधक समिति ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं।
एजुकेशन पन्ना

SDVM City स्कूल में मनाया समारोह।