नेता का टिकट कटता है तो आमतौर पर या तो वो दल बदल लेता है या फिर चुनाव से दूरी बना लेता है। लेकिन हरियाणा (Haryana) में करनाल लोकसभा सीट से सांसद संजय भाटिया (Sanjay Bhatia) एकदम अलग हैं। उनका टिकट कटा तो वह जमकर नाचे, जश्न मनाया। मनोहर के लिए वोट मांगे। आखिर क्यों, PehlaPanna पर पढ़ें बोबी दुआ की यह रिपोर्ट।

Politics में उलटा-पुलटा : अपना टिकट कटने पर नाचे संजय भाटिया, गुलाल उड़ाए, रोहिता को टिकट मिलने पर भी संजय ने ऐसे ही साथ दिया था, आखिर क्यों? पढ़ें PehlaPanna