हरियाणा (Haryana) की पानीपत (Panipat) ग्रामीण सीट इस समय हॉट बनी हुई है। क्योंकि कांग्रेस के दो दर्जन से अधिक ज्यादा टिकट के दावेदार सक्रिय हैं। युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन कुंडू ने महिला सम्मेलन करके टिकट का दावा मजबूत कर दिया है। धड़कनें विजय जैन के समर्थकों की बढ़ गई हैं। PehlaPanna पर पढ़ें विश्लेषण।

PehlaPanna टिप्पणी : सचिन कुंडू की सक्रियता से विजय जैन के समर्थकों की धड़कनें बढ़ीं, सत्ता और भाजपा छोड़कर कहीं गलती तो नहीं कर गए