हरियाणा (Haryana) की राजनीति में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को रोहतक का किंग माना जाता रहा है। इसी दम पर वह पार्टी और राजनीति, दोनों में खुद को अव्वल भी रखते थे। उनके समर्थक अक्सर एक बात कहते थे, 'रोहतक का इलाका तो सीएम साहब, (भले ही हुड्डा पूर्व सीएम हो गए थे, लेकिन समर्थक तो उन्हें अब भी सीएम ही बोलते हैं"), उनकी मुट्ठी में हैं। लेकिन भाजपा (BJP) की हवा कुछ यूं चली कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) को पता भी नहीं चला, कब रेत की तरह मुट्ठी से उनके मतदाता फिसल गए।

Rohtak Lok Sabha Seat : रोहतक में दीपेंद्र सिंह की हार से चौंक उठा था हरियाणा, इस बार हालात कुछ बदले हैं लेकिन कांग्रेस के लिए जीतना उतना भी आसान क्यों नहीं