Netflix पर रिलीज हुई है तब्बू अभिनीत खुफिया मूवी। जिस तरह मूवी का प्रमोशन हुआ, पोस्टर दिखे, उससे लगा था कि ये दुकान ऊंची है, पकवान भी ऊंचा होगा। पर कहावत की तरह पकवान फीका निकला। हां, तब्बू और वामिका ने जरूर दिल जीता। वामिका का ये जवानी है दीवानी पर किया गया डांस इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वामिका जब-जब स्क्रीन पर आईं, देखना अच्छा लगा।

Review of Khufiya - ऊंची दुकान, फीका पकवान, तब्बू और वामिका ने जरूर दिल जीता