सिर्फ एक बंदा काफी है। मनोज बाजपेयी की मूवी सरीखे बन गए हैं करनाल लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद संजय भाटिया। ऐतिहासिक नगरी पानीपत (Panipat) में 21 जनवरी को एक और बड़ा इतिहास बना। जीटी रोड पर श्रीराम शोभायात्रा में हजारों-हजार लोग उमड़ पड़े। इसके पीछे की परिकल्पना रही सांसद संजय भाटिया (Sanjay Bhatia) की। PehlaPanna पर पढ़ें स्वप्न के साकार होने की पूरी कहानी।

सिर्फ एक बंदा काफी है : सांसद संजय भाटिया और श्रीराम शोभायात्रा की कल्पना से साकार होने तक की कहानी पढ़िए