दीवाली के दिन मध्य हरियाणा में मौसम खिला खिला है। स्मॉग नहीं है। दरअसल, एक दिन पहले ही हल्की बारिश होने के कारण प्रदूषण धुल गया है। अगर पानी न गिरता तो पर्व का मजा किरकिरा हो जाता। आंखों में जलन होती। आगे कैसा रहेगा मौसम, Pehla Panna पर जानिये।

Happy Diwali : बरसात बनकर आए रामजी, ग्रीन हुआ हरियाणा