अयोध्या में राम : दूसरी किस्त - जानिये वास्तुकला का ए टू जेड, सोमपुरा परिवार ने बनाया डिजाइन, नेपाल से मंगाए गए हैं प्राचीन पत्थर
अयोध्या (Ayodhya) में 22 जनवरी को होने जा रहे श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की चर्चा पूरे देश भर में है। इस कार्यक्रम से पहले ही लोगों में उत्साह है। असर ये है कि देश की राजनीति भी इसी मुद्दे के इर्द गिर्द ही घूमती नजर आ रही है। Pehlapanna.com आपको 22 जनवरी तक अयोध्या से जुड़े रोचक तथ्य और कहानियां बता रहा है। पिछली किस्त में आपने जाना था अयोध्या का इतिहास, इस कड़ी में जानते हैं मंदिर की वास्तुकला के बारे में।
Pehla Panna

अयोध्या में राम : दूसरी किस्त - जानिये वास्तुकला का ए टू जेड, सोमपुरा परिवार ने बनाया डिजाइन, नेपाल से मंगाए गए हैं प्राचीन पत्थर