पानीपत (Panipat) से भाजपा नेता सुरेंद्र रेवड़ी 2019 के बाद से पार्टी के प्रचार से नदारद हैं। अपनी ही पार्टी के नेताओं की कई बार आलोचना कर चुके हैं। हालांकि इन दिनों खामोश हैं। भाजपा (BJP) में होते हुए भी पार्टी के कार्यक्रमों में नहीं जाते। पानीपत में 21 जनवरी की श्रीराम शोभायात्रा के लिए पूरी भाजपा ने मोर्चा संभाला हुआ है लेकिन सुरेंद्र रेवड़ी कहीं दिखाई नहीं दे रहे। पिछली बार टिकट कटा था, क्या उनके इस रवैये से इस बार भी टिकट मिल सकेगा। PehlaPanna पर पढ़ें यह विश्लेषण।

राम और राजनीति : भाजपा की पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी और उनके पति सुरेंद्र रेवड़ी क्यों नहीं दिख रहे शोभायात्रा तैयारियों में, हाईकमान पर क्या असर पड़ेगा, देखें यह विश्लेषण