राम और राजनीति : संजय भाटिया ने कांग्रेस नेता बुल्ले शाह पर तंज कसे, सैलजा ग्रुप के कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल मुस्कुराते रहे, अब बोले- मैं तो शोभायात्रा में गुलाब जामुन खिलाऊंगा, मुझे बुल्ले शाह से क्या मतलब
पानीपत (Panipat) में 21 जनवरी को भव्य श्रीराम शोभायात्रा निकलने जा रही है। कांग्रेस (Congress) ने इस यात्रा से किनारा कर लिया है लेकिन कांग्रेस के ही नेता संजय अग्रवाल इस यात्रा में न केवल शामिल होंगे, बल्कि गुलाब जामुन भी भक्तों को खिलाएंगे। भाजपा सांसद संजय भाटिया के साथ उन्होंने पार्टी लाइन से इतर जाकर मंच साझा किया। कांग्रेस की आपसी गुटबाजी का भी यह उदाहरण है। PehlaPanna पर जानिये, क्या बोले संजय अग्रवाल। क्या हैं इन सभी के राजनीतिक मायने।
Pehla Panna

राम और राजनीति : संजय भाटिया ने कांग्रेस नेता बुल्ले शाह पर तंज कसे, सैलजा ग्रुप के कांग्रेस नेता संजय अग्रवाल मुस्कुराते रहे, अब बोले- मैं तो शोभायात्रा में गुलाब जामुन खिलाऊंगा, मुझे बुल्ले शाह से क्या मतलब