पानीपत में राम और राजनीति : कांग्रेस नेता मुकेश टुटेजा को निमंत्रण नहीं मिला, सैलजा ग्रुप के संजय अग्रवाल जीटी रोड पर शोभायात्रा का स्वागत करेंगे, 21 को कैलाश खेर भी आ रहे
पानीपत (Panipat) में 21 जनवरी को भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है। अयोध्या (Ayodhya) में रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व पानीपत में भव्य आयोजन की तैयारी अंतिम चरण में है। मशहूर गीतकार कैलाश खेर पानीपत में भक्तों के बीच रामधुन गाएंगे। पानीपत में कांग्रेस नेता क्या कह रहे हैं, PehlaPanna पर पढ़िए बोबी दुआ की रिपोर्ट।
Pehla Panna

पानीपत में राम और राजनीति : कांग्रेस नेता मुकेश टुटेजा को निमंत्रण नहीं मिला, सैलजा ग्रुप के संजय अग्रवाल जीटी रोड पर शोभायात्रा का स्वागत करेंगे, 21 को कैलाश खेर भी आ रहे