सियासी खेल के नियम कुछ अलहदा होते हैं। कब प्रतिद्वंद्वी के साथ हाथ मिलाना पड़ जाए, इसका पूर्वानुमान लगाए बिना डटे रहना होता है। 16 मार्च 2017 को पंजाब (Punjab) के 15वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेते ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल (SAD) को सत्ता से बाहर कर दिया था। अकाली दल दस साल से पंजाब की सत्ता में टिका हुआ था। उसी अकाली दल के साथ कैप्टन अब हाथ मिलाना चाहते हैं। क्यों, PehlaPanna पर पढ़ें मनोज ठाकुर की यह रिपोर्ट।

Punjab Politics : जिस कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दस साल की अकाली सरकार को उखाड़ फेंका,अब उससे क्यों हाथ मिलाना चाहते हैं